'अश्विन के वनडे में खेलने से टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को मिलेगी मदद', फैन के सवाल पर ब्रैड हॉग का जवाब

Updated: Mon, Mar 01 2021 17:23 IST
Brad Hogg (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने सोमवार को कहा कि भारत को इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करना चाहिए।

एक फैन ने सोशल मीडिया पर हॉग से पूछा कि क्या अश्विन को भारत की वनडे टीम में होना चाहिए तो हॉग ने जवाब देते हुए कहा, "मेरे हिसाब से ये एक अच्छा विकल्प है। इससे बैटिंग लाइन अप में गहराई आएगी और टॉप ऑर्डर और खुलकर बल्लेबाजी कर सकेगा। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह एक विकेट टेकिंग विकल्प हैं जिनकी इकॉनमी रेट भी काफी अच्छी है। उनकी वनडे टीम में वापसी होनी चाहिए।"

34 साल के अश्विन ने भारत के लिए अब तक कुल 111 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 32.91 की स्ट्राइक रेट और 4.92 की इकॉनमी रेट से 150 विकेट दर्ज हैं।

उन्होंने अपना आखिरी वनडे जून 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें