ENG vs WI: चौथे दिन वेस्टइंडीज की सधी हुई शुरूआत,लंच तक बनाए दो विकेट पर 118 रन

Updated: Sun, Jul 19 2020 18:02 IST
Kraigg Brathwaite (Twitter)

मैनचेस्टर, 19 जुलाई,| वेस्टइंडीज ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था। चौथे दिन विंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रनों के साथ दिन की शुरुआत की। नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे अल्जारी जोसेफ ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 52 गेंदों पर 32 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल रहे।

उनका विकेट 70 के कुल स्कोर पर डॉम बेस ने लिया। उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा चौथे दिन के पहले सत्र में विंडीज ने कोई और विकेट नहीं खोया।

ब्रैथवेट 41 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं शई होप 25 रन बनाकर नाबाद हैं। ब्रैथवेट ने अभी तक 109 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके मारे हैं जबकि होप ने 63 गेंदें खेली हैं और पांच चौके लगा चुके हैं।

दोनों ने अभी तक तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़ लिए हैं।

इंग्लैंड के लिए सैम कुरैन और बेस ने एक-एक विकेट लिया है।

विंडीज हालांकि अभी भी इंग्लैंड से 351 रन पीछे है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी। स्टोक्स ने 176 रन बनाए थे जबकि डॉम सिब्ले ने 120 रनों की पारी खेली थी।


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें