केएल राहुल बोले- 'मेरी मां ने मुझसे मेरी लाइफ के 26-27 साल झूठ बोला, दोस्त ने बताई सच्चाई'

Updated: Tue, Mar 29 2022 12:55 IST
Breakfast with Champions KL Rahul

KL Rahul Breakfast with Champions: टीम इंडिया के स्टाइलिश खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने शानदार खेल के दमपर करोड़ों फैंस बनाए हैं। केएल राहुल का अब तक का टीम इंडिया में सफर किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है। टीम इंडिया से लगातार अंदर-बाहर होने के बाद अब जाकर लगभग उनकी जगह टीम में फिट हुई है। केएल राहुल ने फेमस होस्ट गौरव कपूर के शो Breakfast with Champions के शो में शिरकत की और अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए।

केएल राहुल ने खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया, 'अभी कुछ साले पहले मुझे एहसास हुआ कि मेरी मां ने मुझसे मेरी लाइफ के 26-27 साल झूठ बोला कि मेरा नाम कैसा पड़ा। उनकी तरफ से ये स्टोरी थी कि वो शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं और 90 के दौर में शाहरुख खान की फिल्मों में उनका नाम राहुल होता था।'

केएल राहुल ने आगे कहा, 'मुझे मेरे दोस्त ने बताया जो काफी फिल्में देखता था और उसे बॉलीवुड का काफी ज्यादा ज्ञान था। उसने मुझसे कहा भाई शाहरुख खान का पहला केरेक्टर जिसमें उसका नाम राहुल था वो 1994 में उसकी फिल्म आई थी और तुम्हारा जन्म 1992 में हुआ है। तो इसका कोई सेंस नहीं बनता है कि शाहरुख खान की वजह से तुम्हारा नाम राहुल पड़ा।'

केएल राहुल बोले, 'दोस्त की बात सुनने के बाद मैंने गूगल किया और पाया कि मेरी मां ने मुझसे झूठ बोला था। मैं उनके पास गया और मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ मूवी से ही रिलेटेड कुछ था लेकिन अब किसे ही याद है और किसे ही परवाह। हालांकि, वो शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं।'

केएल राहुल ने बताया कि उनके पिता की तरफ से बताई गई स्टोरी पर उन्हें ज्यादा यकीन है। केएल राहुल ने कहा कि उनके पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे लेकिन उन्होंने गलती से सुनील गावस्कर के बेटे का नाम राहुल (रोहन गावस्कर) सुन लिया इसलिए उन्होंने मेरा नाम राहुल रख दिया।

यह भी पढ़ें: बालकनी वाला रूम चाहते थे सुरेश रैना? वीरेंद्र सहवाग ने बताया CSK ने क्यों नहीं खरीदा सुरेश रैना को

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें