आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स की जगह शामिल हुआ यह खिलाड़ी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

लंदन, 5 जून | नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जैक बॉल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। वह चोटिल क्रिस वोक्स का स्थान लेंगे। वोक्स सीरीज के शुरुआती मैचों में टीम के साथ नहीं होंगे। उन्हें दाईं जांघ में चोट है। वोक्स के अलावा बेन स्टोक्स भी चोट के कारण बाहर हैं।  PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

दोनों खिलाड़ी रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं और जल्द ही फिटनेस हासिल करने की कोशिश में हैं। यह दोनों रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे।

 

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 13 जून से द ओवल में हो रही है। दूसरा मैच कर्डिफ में 16 जून, तीसरा मैच 19 जून ट्रेंट ब्रिज, चौथा मैच 21 जून चेस्टर ली स्ट्रीट और आखिरी मैच 24 जून को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। 

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो (विकेटकीपर), जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरैन, एलेक्स हेल्स, ल्याम प्लंकट, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जोए रूट, जेसन रॉय, डेविड विले, मार्क वुड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें