साउथ अफ्रीका को पछाड़कर ये बनेगी दुनिया की नंबर 2 टेस्ट टीम, मैच में जीत- हार से नहीं होगा नुकसान

Updated: Tue, Nov 20 2018 15:20 IST
England Cricket Team (Twitter)

20 नवंबर,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचो की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुके इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज होने वाली है। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के बाद रैकिंग मे यह अपडेट होगा। फिलहाल टेस्ट टीम रैकिंग में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है। 

बता दें कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला कि इंग्लैंड तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच जीतती है या हारती है। 

अगर इंग्लैंड कोलंबो टेस्ट मैच में जीत दर्ज करती है तो उसके 108 पॉइंट्स हो जाएंगे। लेकिन अगर श्रीलंका जीत हासिल करती है तो इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका के बराबर 106 पॉइंट्स हो जाएंगे। लेकिन दशमलव की गणना में आगे होने के चलते इंग्लैंड की नंबर 2 रैकिंग पक्की हो जाएगी। अगर मैच ड्रॉ पर खत्म होता है तो इंग्लैंड के 107 पॉइंट होंगे। वहीं 97 पॉइंट्स के साथ सीरीज की शुरुआत करने वाली श्रीलंका टीम का नुकसान होगा और उसके 94 पॉइंट्स हो जाएंगे। 

भारतीय क्रिकेट टीम 116 पॉइंट्स के साथ इस समय रैकिंग में पहले नंबर पर हैं।

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 23 नवंबर से कोलंबो में खेला जाएगा।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें