Brendan Taylor ने हरारे में सेंचुरी ठोककर मचाया धमाल, Zimbabwe के लिए T20I में ये कारनामा करने वाले बने सिर्फ दूसरे खिलाड़ी
Brendan Taylor Century: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रैंडन टेलर (Brendan Taylor) ने रविवार, 28 सितंबर को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल 2025 के सातवें मुकाबले में बोत्सवाना के खिलाफ 54 गेंदों पर 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक ऐसे खास रिकॉर्ड बनाया है, जो कि जिम्बाब्वे के लिए आज तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी बना पाया था।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में ब्रैंडन टेलर ने हरारे के मैदान पर बोत्सवाना के गेंदबाज़ों की कुटाई करके 54 गेदों पर 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 123 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी 46वीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया जिसके साथ ही वो टी20I में जिम्बाब्वे के लिए सेंचुरी ठोकने वाले सिर्फ और सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
जान लें कि ब्रैंडन टेलर से पहले सिर्फ सिकंदर रज़ा ने ही जिम्बाब्वे के लिए टी20I में सेंचुरी ठोकी है। उन्होंने साल 2024 में गाम्बिया के खिलाफ सिर्फ 43 गेंदों पर नाबाद 133 रनों की शतकीय पारी खेलने का कारनामा किया था।
बात करें अगर जिम्बाब्वे और बोत्सवाना के बीच खेले जा रहे मुकाबले की तो हरारे के मैदान पर बोत्सवाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 259 रन बनाए। गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक बोत्सवाना की टीम 4 ओवर में 14 रन बनाकर 3 विकेट खो चुकी है। यहां से उन्हें ये मुकाबला जीतने के लिए 16 ओवर में 246 रनों की दरकार है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ब्रायन बेनेट, तादिवानाशे मारुमानी, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्रैड इवांस, टिनोटेन्डा मापोसा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
Also Read: LIVE Cricket Score
बोत्सवाना (प्लेइंग इलेवन): काराबो मोडिसे, वीनू बालकृष्णन, काराबो मोटलहांका (कप्तान), मोनरौक्स कैसलमैन (विकेटकीपर), रेजिनाल्ड नेहोंडे, थाटायोन त्शोसे, थारिंडु परेरा, कैटलो पीट, ध्रुवकुमार मैसुरिया, बोटलहे केगन्ने, बोएमो कोगोसीमांग।