Brendan Taylor की टेस्ट क्रिकेट में चार साल बाद ऐतिहासिक वापसी, तोड़ दिया जेम्स एंडरसन का यह बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Thu, Aug 07 2025 20:39 IST
Image Source: Google

Brendan Taylor Record: तीन साल के बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे ज़िम्बाब्वे के अनुभवी विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर ने आते ही इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही उन्होंने 21वीं सदी में सबसे लंबा टेस्ट करियर रखने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को भी पीछे छोड़ दिया।

ब्रेंडन टेलर ने गुरुवार, 7 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट में एक यादगार वापसी की। चार साल के बाद उन्होंने ज़िम्बाब्वे की टेस्ट टीम में जगह बनाई और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 2021 में ब्रेंडन ने टेस्ट खेला था।

2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले 39 साल के टेलर ने इस मुकाबले में उतरते ही एक खास मुकाम हासिल कर लिया। वो 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में अब तक के सबसे लंबे टेस्ट करियर वाले क्रिकेटर बन गए हैं। टेलर का यह 35वां टेस्ट मैच है, और अब उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को भी पीछे छोड़ दिया है। एंडरसन ने भी 2003 में डेब्यू किया था, लेकिन टेलर का अंतराल के बावजूद अब करियर ज्यादा लंबा हो गया है।

अगर पूरी टेस्ट हिस्ट्री की बात करें, तो सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका करियर टेलर से भी लंबा रहा  24 साल और 1 दिन।

हालांकि टेलर की वापसी आसान नहीं रही। जनवरी 2022 में ICC ने उन्हें 3.5 साल का बैन लगाया था, जब उन्होंने 2019 में फिक्सिंग को लेकर मिली रकम ($15,000) स्वीकार करने की बात मानी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने कभी कोई मैच फिक्स नहीं किया, लेकिन कोकीन से जुड़े डोपिंग मामले के चलते उन पर कार्रवाई की गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मुकाबले की बात करें तो यह मैच भी पिछली भिड़ंत की तरह ज़िम्बाब्वे के हाथ से निकलता दिख रहा है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा क्योंकि आज पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 125 रन पर सिमट गई। ब्रेंडन टेलर (40) और तफदज्वा सिगा (33) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ 11 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि ज़कारी फॉल्केस ने 4 विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें