ब्रैंडन मैकुलम की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन
24 जून, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में भारत के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी औऱ विराट कोहली को जगह नही दी है। यही नही साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स भी इस लिस्ट में शामिल नही हैं। एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंट द्वारा उनके अधिकारिक यूट्यूब पर जारी की गई वीडियो में मैकुलम ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम के बारे में बताया है।
मैकुलम ने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स को अपनी इस टीम का कप्तान बनाया है। उनके अलावा इस टीम में जो खिलाड़ी शामिल हैं मैकुलम अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके साथ या फिर उनके खिलाफ खेल चुके हैं।
उन्होंने सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल को टीम का सलामी बल्लेबाज बनाया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे और ब्रायन लारा को चौथे नंबर पर रखा है। सर विवियन रिचर्ड्स को पांचवें औऱ साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस को छठे नंबर पर रखा गया है। टीम की विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एडम गिलक्रिस्ट को दी है। गेंदबाज विभाग में शेन वॉर्न टीम में एकमात्र स्पिनर है और तेज गेंदबाजी में उन्होंने मिशेल जॉनसन और अपने हमवतन टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को रखा है।
ब्रैंडन मैकुलम की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन : क्रिस गेल, सचिन तेंडुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्सा (कप्तान), जैक्स कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), मिशेल जॉनसन, शेन वॉर्न, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।