IPL 2021: आरसीबी के कप्तान कोहली के बचाव में आए लारा, मालिक होने पर करते ये काम

Updated: Tue, Oct 12 2021 16:19 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने मंगलवार को कहा कि किसी भी परिस्थिति में वह विराट कोहली पर उंगली नहीं उठाएंगे। कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत में ही कहा था कि वह इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे। बेंगलोर ने कोहली की नौ साल की कप्तानी और अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।

आरसीबी को सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

लारा ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "अगर मैं फ्रेंचाइजी का मालिक होता तो मैं कोहली से कप्तानी जारी रखने के लिए कहता। कोहली एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अलग हैं। वह हाई प्रोफाइल खिलाड़ी हैं और अभी युवा हैं तथा किसी और के नेतृत्व में खेलने के लिए तैयार हैं। कोहली आरसीबी के साथ बने रहना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं उन्हें वो खिलाड़ी देता जो वह चाहते हैं और अगले कुछ साल तक ध्यान केंद्रित करता। यह कठिन है और मैं कभी भी कोहली पर उंगली नहीं उठाऊंगा जो मैदान पर सबकुछ देते हैं।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

लारा ने कहा, "यह कठिन हार है। आपने टॉस जीता और आप वो कर सकते थे जो चाहते हैं। आरसीबी की टीम पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 49 रन पर थी। पडीकल आउट हुए और फिर कोहली धीमे पड़ गए। अगर आप पॉवरप्ले में प्रति ओवर 10 रन बनाते हैं तो आप मध्य ओवरों में छह रन बना सकते हैं इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन ज्यादा विकेट नहीं गंवाए।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें