युवराज सिंह की शानदार बल्लेबाजी, पंजाब ने हरियाणा को 120 रन हराया

Updated: Thu, Jan 29 2015 11:20 IST

पटियाला, 10 दिसम्बर (हि.स.) । पंजाब ने आज भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर रणजी ट्राफी ग्रुप बी के मैच में हरियाणा को 120 रन से हरा दिया। मैन आफ द मैच युवराज ने पहली पारी में 130 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 59 रन का योगदान दिया। पंजाब के गेंदबाजों ने चौथे और आखिरी दिन हरियाणा के आखिरी सात विकेट तीसरे ही सत्र में 200 रन पर हासिल कर लिये।

जीत के लिये 321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा ने तीन विकेट पर 26 रन से आगे खेलना शुरू किया। सिर्फ सचिन राणा (86) कुछ देर टिककर खेल सके। पंजाब के तेज गेंदबाजों संदीप शर्मा, बायें हाथ के स्पिनर राजविंदर सिंह और लेग स्पिनर सरबजीत लड्ढा ने तीन तीन विकेट लिये।

इससे पहले युवराज ने 160 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और पांच छक्के लगाये . पंजाब ने दूसरी पारी छह विकेट पर 330 रन पर घोषित की थी। हरियाणा के आफ स्पिनर जयंत यादव ने पहली पारी में छह विकेट लेकर पंजाब को 273 रन पर रोक दिया था। इसके बाद हरियाणा ने 283 रन बनाकर 10 रन की बढत ली थी लेकिन इसके बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने उसे वापसी नहीं करने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें