चौथे टेस्ट मैच के दौरान फाफ डु प्लेसी के साथ बहस करने पर स्टुअर्ट बॉर्ड पर लगा जुर्माना !

Updated: Tue, Jan 28 2020 19:51 IST
twitter

28 जनवरी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर आईसीसी ने मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है और उनके खाते में एक डीमैरिट प्वाइंट भी डाला है। ब्रॉड ने चौथे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ बहस की थी।

यह मामला टेस्ट मैच के अंतिम दिन हुआ था जब सैम कुरैन की थ्रो डु प्लेसिस के पैड पर लगी थी। इसके बाद ब्रॉड और प्लेसिस के बीच बहस हो गई थी।

आईसीसी के मुताबिक, "ब्रॉड ने आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन किया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मैच में खराब भाषा का उपयोग शामिल है।"

आईसीसी ने कहा, "इसके अलावा उनके हिस्से में एक डीमैरिट प्वाइंट भी डाला गया है। यह 24 महीनों में दूसरी बार है, जब उनके हिस्से डीमैरिट प्वाइंट आया जिससे उनके अंकों की संख्या अब 24 हो गई है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें