ह्यूज की स्मृति में एससीजी मैदान पर किया जायेगा कांसे की पट्टिका का अनावरण
सिडनी/नई दिल्ली, 01 जनवरी (CRICKETNMORE) । दिवंगत बल्लेबाज फिलीप ह्यूज की याद में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां होने वाले आखिरी टेस्ट के दौरान एक कांसे की पट्टिका का अनावरण करेगा। छह जनवरी से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाना है और इस दौरान सदस्यों के पवेलियन के सामने की दीवार पर ह्यूज की स्मृति में एक कांसे की पट्टिका का अनावरण किया जायेगा।
इसमें एससीजी पर ह्यूज के कैरियर का ब्यौरा होगा जहां उसने 2007 में न्यू साउथवेल्स के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था और आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। सदस्यों के स्टैंड के बाहर ह्यूज के कैरियर की झांकी पेश करते 63 बल्ले भी रखे जायेंगे। ह्यूज ने अपनी आखिरी पारी में नाबाद 63 रन बनाये थे। एससीजी म्युजियम में भी एक नुमाइश लगाई जायेगी जिसमें लोगों द्वारा ह्यूज को दी गई श्रृद्धांजलि होगी। आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के सीईओ एलेस्टेयर निकोलसन ने कहा कि खिलाड़ियों के लिये इस मैदान पर लौटना कठिन होगा। उन्होंने कहा, ''एससीजी पर लौटना खिलाड़ियों के लिये चुनौतीपूर्ण होगा।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप