'आगे आ जा यार..', Pant से छूटा कैच तो, स्टंप माइक पर गूंजा Jasprit Bumrah का गुस्सा; देखिए VIDEO
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही ओवर में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बेन डकेट का कैच छूट गया। बुमराह ने तुरंत विकेटकीपर ऋषभ पंत और स्लिप फील्डर्स को चेताया और उनका यह गुस्सा स्टंप माइक पर साफ सुना गया।
गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स टेस्ट यानी भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच का आगाज़ हुआ और जसप्रीत बुमराह की पहली ओवर की चौथी ही गेंद पर टीम इंडिया के हाथ में एक शानदार मौका था। इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने बाहर जाती गेंद पर हल्का सा किनारा दिया, लेकिन गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास ज़मीन से थोड़ा पहले गिर गई। पंत ने कोशिश तो की, लेकिन वो कैच नहीं पकड़ सके। इसके बाद बुमराह स्टंप माइक पर साफ तौर पर कहते सुने गए, "आगे आ जा, बॉल कैरी नहीं कर रहा है, सॉफ्ट है।" वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
बुमराह की यह चेतावनी सिर्फ पंत को नहीं, बल्कि पूरी स्लिप कॉर्डन को भी थी, लेकिन किसी ने खास ध्यान नहीं दिया और भारत को इसकी कीमत शुरुआती घंटे में कई चूके हुए मौकों से चुकानी पड़ी। सबसे अहम मौका 14वें ओवर में तब आया जब कप्तान शुभमन गिल ने ओली पोप का कैच गली में गिरा दिया। गिल ने पूरा डाइव मारा लेकिन गेंद बस पकड़ में नहीं आई। दो गेंद बाद ही पोप ने सिराज की गेंद पर भी किनारा किया, लेकिन वह कैच भी राहुल के ठीक आगे गिर गया।
हालांकि इन सब के बावजूद भारत ने सेशन खत्म होने से पहले वापसी कर ली। नितीश रेड्डी ने ड्रिंक्स ब्रेक के बाद शानदार ओवर फेंका और उसी में डकेट (23) और ज़ैक क्रॉली (18) को पवेलियन भेज दिया। भारत के लिए पहला सेशन अच्छा खासा रहा। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर था 83/2, लेकिन जो मौके हाथ से निकले वो मैच के आगे जाकर कितना भारी पड़ते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।
इस मैच के लिए टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।