IPL 2020: बुमराह-बोल्ट के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 110 रनों पर रोका
मुंबई इंडियंस ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को नौ विकेट पर 110 रनों पर ही रोक दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 15 रन के अंदर ही अपने दोनों ओपनरों का विकेट गवां दिया।
इसके बाद हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की, जोकि दिल्ली की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही।
इस साझेदारी के टूटते ही टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और वह सम्मानजनक स्कोर भी नहीं बना पाई। अय्यर ने 29 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 25 रन बनाए। उनके अलावा पंत ने 21, रविचंद्रन अश्विन ने 12, शिमरोन हेटमायर ने 11 और पृथ्वी शॉ ने 10 रन बनाए।
बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए। आईपीएल में अपना पदार्पण मैच खेल रहे प्रवीण दुबे 13 गेंदों पर सात रन बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट ने तीन-तीन तथा नाथन कुल्टर नाइल और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिए।