सनराइजर्स के खिलाफ बुमराह ने किया बड़ा धमाका, बना डाले दो रिकॉर्ड

Updated: Wed, Apr 23 2025 22:29 IST
Image Source: X

मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। बुमराह आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के बराबर पहुंच गए। इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का भी कारनामा कर दिखाया।

राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। बुमराह ने हेनरिक क्लासेन का अहम विकेट लेकर आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस केलिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली। दोनों के नाम अब 170-170 विकेट दर्ज हो गए हैं।

बुमराह ने यह मुकाम अपने 138वें आईपीएल मैच में हासिल किया, जबकि मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट पूरे किए थे। हालांकि इस मुकाबले में बुमराह का दिन ज्यादा खास नहीं रहा और उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन क्लासेन का विकेट मुंबई के लिए निर्णायक साबित हुआ। क्लासेन ने 44 गेंदों पर 71 रन बनाकर सनराइजर्स की पारी को संभाला था।

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में बुमराह और मलिंगा के बाद हरभजन सिंह (127 विकेट), मिशेल मैक्लेनेघन (71 विकेट) और कीरोन पोलार्ड (69 विकेट) का नाम आता है।

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। बुमराह ने यह आंकड़ा 237 मैचों में पार किया, जबकि युजवेंद्र चहल को 300 विकेट तक पहुंचने में ज्यादा मैच लगे थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भले ही बुमराह का दिन औसत रहा हो, लेकिन ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई के लिए बाजी पलटी। बोल्ट ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि चाहर ने 12 रन देकर 2 विकेट झटके और सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 143 रन तक सीमित कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें