IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच जीतकर, भारतीय महिला टीम के पास इज्जत बचाने का मौका

Updated: Mon, Mar 22 2021 19:33 IST
Cricket Image for By Winning The Last T20 Match Against South Africa Indian Womens Team Has A Chance (Indian Women's Cricket Team (Image Source: Google))

भारतीय महिला टीम मंगलवार को यहां भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अंतिम टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी।

साउथ अफ्रीका ने रविवार को ही अंतिम गेंद पर भारतीय टीम को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की ट20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी और अब उसकी नजरें क्लीन स्वीप होने पर लगी हुई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम को 4-1 से मात दी थी।

कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना ही टी20 सीरीज में खेल रही भारतीय टीम दूसरे मैच में जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए लीजेली ली ने 45 गेंदों पर 11 और चौके और एक छक्के के सहारे 70 रन और लुरा वाल्वार्ट ने 39 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। ली दो पारियों में अब तक 78 रन बना चुकी है।

दोनों बल्लेबाज एक बार फिर से अपनी उसी फॉर्म को यहां भी जारी रखना चाहेंगी। गेंदबाजी में शबनम इस्माइल चार विकेट लेकर सीरीज में टॉप विकेटर गेंदबाजी की लिस्ट में टॉप पर है।

हरमनप्रीत की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना चाहेंगी उनकी टीम क्लीन स्वीप होने से बचे। हरमनप्रीत का अगले मैच में भी खेलना तय नहीं है, इसलिए मंधाना और बाकी अन्य बल्लेबाजों पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

हरलीन देओल इस सीरीज में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं और वह अपनी फॉर्म को तीसरे मैच में भी जारी रखना चाहेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें