चोट रिप्लेसमेंट को जोक कहना पड़ा भारी, अश्विन ने स्टोक्स को कर्मा का सबक दिलाया याद

Updated: Wed, Aug 06 2025 00:03 IST
Image Source: Google

ओवल टेस्ट में भारत की 6 रन से जीत के बाद इंग्लैंड के चोटिल ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की बहादुरी ने फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन इसी बहाने एक पुरानी बहस फिर छिड़ गई। भारत के पूर्व आल राउंडर आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को उसी बयान की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने चोट रिप्लेसमेंट के सुझाव को ‘जोक’ कहा था। अश्विन ने इसे कर्मा का खेल बताया।

भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर की। इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी पलों में इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स का जज्बा चर्चा में रहा। कंधे में गंभीर चोट के बावजूद वोक्स एक हाथ स्लिंग में बांधकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े रहे, ताकि गस एटकिंसन के साथ टीम को जीत दिलाने में मदद कर सकें।

हालांकि मोहम्मद सिराज के परफेक्ट यॉर्कर ने एटकिंसन को बोल्ड कर मैच भारत के नाम कर दिया। लेकिन वोक्स की ये बहादुरी एक पुराने मुद्दे को फिर सुर्खियों में ले आई।

दरअसल, ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत चोटिल हुए थे, जिसके बाद गौतम गंभीर समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने नियम बदलने की बात की थी। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी पर सबाल पूछा गया था तो बेन स्टोक्स ने इसे ‘एब्सोल्यूटली अ जोक’ कहकर खारिज कर दिया था। अब ओवल टेस्ट के बाद भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस पर पलटवार किया।

अश्विन ने कहा, “मैं उनका फैन हूं, लेकिन बोलने से पहले सोचना चाहिए। ओल्ड ट्रैफर्ड में पंत के चोटिल होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल आया तो गौतम गंभीर ने कहा था कि ऐसी चोटों के लिए रिप्लेसमेंट होना चाहिए। यही सवाल बेन स्टोक्स से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था ये बिल्कुल मज़ाक है।”

अश्विन ने वोक्स की हिम्मत की तारीफ की ओर कहा, “सलाम है उन्हें, वोक्स एक हाथ से बैटिंग करने उतरे, टीम के लिए जान लगा दी। रनिंग की, गेम अवेयरनेस दिखाई।

उन्होंने साथ ही कहा कि माइकल वॉन जैसे लोग चोट रिप्लेसमेंट के पक्ष में हैं और इस पर सीरियस चर्चा होनी चाहिए। अश्विन ने स्टोक्स को सलाह दी, “ज़रा सोचिए, अगर पंत जैसे खिलाड़ी आपकी टीम में होते और चोटिल हो जाते, तो क्या आप रिप्लेसमेंट नहीं चाहते, दूसरों के लिए भी वैसा ही सोचिए।”

Also Read: LIVE Cricket Score

अश्विन ने आखिर में कहा, “राय देना ठीक है, लेकिन जोक और रिडिक्यूलस जैसे शब्द सही नहीं हैं। सोच-समझकर बोलो, क्योंकि कर्मा तुरंत हिट करता है।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें