'उंगली टूटी थी लेकिन हिम्मत नहीं', 177 गेंदों तक लड़ने वाले कैमरून ग्रीन ने शेयर की टूटी उंगली की फोटो

Updated: Fri, Dec 30 2022 14:03 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आईपीएल ऑक्शन 2023 में मेला लूटने के बाद फैंस का दिल भी जीतते हुए दिख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उंगली में फ्रैक्चर होने के बावजूद ग्रीन ने 177 गेंदों तक बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए नाबाद अर्द्धशतक लगाया। इस मैच में एनरिक नॉर्खिया की गेंद लगने के बाद ग्रीन की उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि, चोटिल होने के बाद भी वो नहीं हारे और अपनी टीम के लिए लड़ते रहे।

हालांकि, अब ग्रीन को ठीक होने के लिए सर्जरी की जरूरत होगी और इसीलिए शायद वो 9 फरवरी से भारत में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच को मिस कर सकते हैं। हालांकि, दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद ग्रीन किसी और वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। जीत के बाद ग्रीन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने अपनी टूटी हुई उंगली का स्कैन भी पोस्ट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी उंगली टूटी हुई है।

ग्रीन की सोशल मीडिया पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए फैंस ने बहादुर कैमरुन ग्रीन की सराहना की और कमेंट्स करके उनके जज्बे को सलाम किया। हालांकि, फिलहाल ग्रीन यही उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी सर्जरी अच्छे से हो जाए और वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएं।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर ना सिर्फ भारत बल्कि कई और टीमों की भी निगाहें होंगी क्योंकि वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कौन सी दो टीमें खेलेंगी, इस सवाल का जवाब इन चार टेस्ट मैचों के समाप्त होने पर ही मिल पाएगा। हालांकि, उससे पहले भारतीय फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि ऑस्ट्रिलयाई टीम किसी तरह दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट में भी हरा दे ताकि भारत के लिए वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह थोड़ी और आसान हो जाए क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर दिया तो फिर भारत को अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ जीत दर्ज करना ही लक्ष्य होगा फिर चाहे जीत का अंत 1-0 या 2-1 ही क्यों ना हो।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें