VIDEO: 16 साल की गेंदबाज ने डेब्यू पर 1-2 नहीं 4 बल्लेबाजों को मांकडिंग आउट, वीडियो हुआ वायरल

Updated: Mon, Sep 13 2021 19:14 IST
Image Source: Google

कैमरुन महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज मेएवा डोउमा (Maeve Douma) ने रविवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में 4 खिलाड़ियों की मांकडिंग तरीके से रन आउट सुर्खियों में छा गई है। 

यूगांडा के खिलाफ हुए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रिजन क्वॉलिफायर मुकाबले में कैमरुन की 16 साल की डोउमा ने इंटरनेशनल क्रिकेट मे डेब्यू किया। उन्होंने यूगांडा की ओपनर प्रोस्कोविया अलाको को आउट कर अपना पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल किया। लेकिन इसके बाद नॉन-स्ट्राइकर छोर पर चार खिलाड़ियों को मांकडिंग तरीके से रन आउट किया। 

डोउमा ने पारी के 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर केविन अविनो और आखिरी गेंद पर रिता मुसामली को मांकडिंग किया। इसके बाद ऐसे ही अपने अगले ओवर में इमेक्युलेट नकिसुवी और जेनेट म्बाबजी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। एक समय यूगांडा का स्कोर 15.2 ओवरों में 1 विकेट पर 153 रन था, लेकिन इन चार मांकडिंग के चलते उसका स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 तक ही पहुंच सका। 

जीत के लिए 187 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमरुन की टीम 14.3 ओवरों में  सिर्फ 35 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। उसके सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि मांकडिंग को खेल भावना का खिलाफ माना जाता है। आईपीएल 2019 के दौरा जोस बटलर को मांकडिंग करने के चलते रविचंद्रन अश्विन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें