OMG: तीसरे टी- 20 में भारत के लिए खड़ी हुई मुश्किल, इंग्लैंड के पास है यह खास हथियार

Updated: Wed, Feb 01 2017 17:05 IST

1 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच निर्णायक टी- 20 मैच खेला जाने वाला है। भारत की टीम इस निर्णायक मैच को जीतकर कप्तान कोहली को सीरीज जीत का तोहफा देना चाहेगें। ऐसे में आज कोहली की कप्तानी में भारत रच सकता है इतिहास..

तीसरे टी- 20 में युवराज की जगह ऋषभ पंत

आगे क्लिक करे- 

 

# इंग्लैंड के खिलाफ भारत अभी तक टी- 20 सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में कोहली अपने कप्तानी में इतिहास बदलना चाहेगें। भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 4 टी- 20 मैचों की सीरीज हो चुकी है। जिसमें 3 बार इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतने में सफल रही है तो वहीं एक सीरीज ड्रा पर खत्म हुई थी। साल 2012 में दोनों टीमों के बीच खेले गए टी- 20 सीरीज ड्रा पर खत्म हुए थे। यदि आज भारत मैच जीतने में सफल रहा तो कोहली अपने कप्तानी में रच देगें इतिहास।

गौतम गंभीर की वापसी

# बेंगलुरु के मैदान पर अब तक भारत ने 2 टी- 20 मैच खेले हैं। जिसमें भारत को 1 मैच में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।  25 दिसंबर 2012 को बेंगलुरु पर भारत ने पहला इंटरनेशनल टी- 20 मैच खेला था जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट से भारत को हरा दिया था तो वहीं दूसरा टी- 20 मैच बांग्लादेश के खिलाफ साल 2016 में टी- 20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था जिसे भारत ने जीता था।

बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा था जिसे भारत ने केवल 1 रन से जीता था। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की थी और पांड्या की आखिरी ओवर में बांग्लादेश के 3 विकेट गिरे थे। यह मैच धोनी,  पांड्या औऱ आशिष नेहरा की सूझबूझ के लिए याद किया जाता है।

कप्तान कोहली बनाएंगे विराट रिकॉर्ड, जो एमएस धोनी भी नहीं बना पाए

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें