इंटरनेशनल क्रिकेट में 148 साल बाद हुआ गज़ब, कनाडा के नाम दर्ज हो गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Fri, Sep 05 2025 11:30 IST
Image Source: Google

रविवार (31 अगस्त) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 मुकाबले में कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ने इससे पहले कभी नहीं देखा था। मैच की शुरुआत में ही दोनों सलामी बल्लेबाज़ पहली दो गेंदों पर शून्य पर पवेलियन लौट गए और इस तरह क्रिकेट इतिहास का अनोखा रिकॉर्ड बन गया।

कनाडा ने पहले बल्लेबाजी शुरू की और ओपनिंग पर आए अली नदीम तथा युवराज समरा का इरादा टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने का था। लेकिन स्कॉटलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ब्रैड करी ने पहले ही ओवर में सब कुछ बदलकर रख दिया। उनकी पहली गेंद पर अली नदीम ने बल्ला अड़ाया और गेंद स्लिप में खड़े मार्क वॉट के हाथों में चली गई। स्लिप कैच के साथ कनाडा का खाता खोले बिना पहला विकेट गिर गया।

इसके बाद मैदान पर मौजूद दूसरे ओपनर युवराज समरा को भी कुछ ही पल बाद बड़ा झटका लगा। परगट सिंह ने ओवर की दूसरी गेंद सीधे गेंदबाज़ की ओर खेली। करी ने उस शॉट को डिफ्लेक्ट कर दिया और गेंद उनके हाथ से लगने के बाद स्टंप्स से जा टकराई। दुर्भाग्य से युवराज समरा नॉन-स्ट्राइकर छोर पर अपनी क्रीज़ से बाहर खड़े थे और रन आउट हो गए। वो बिना कोई गेंद खेले आउट हुए।

नतीजा ये रहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम के दोनों ओपनर पारी की पहली दो गेंदों पर आउट हो गए। इससे पहले किसी भी इंटरनेशनल फॉर्मैट में ऐसा नहीं हुआ था कि किसी टीम को दोनों ओपनर्स पहली दो गेंदों पर आउट हो गए हों।

कनाडा की शुरुआत 0/2 से हुई और जल्दी ही उनका स्कोर 18/5 तक सिमट गया। स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ ब्रैड करी ने शानदार स्पेल में तीन विकेट चटकाए, जबकि एक रन-आउट उनका बोनस साबित हुआ। 32/6 के स्कोर पर लग रहा था कि पूरी टीम 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज़ श्रेयस मोव्वा ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने धैर्य के साथ खेलते हुए 60 रन बनाए और निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर पारी को संभाला। उनकी मेहनत की बदौलत कनाडा ने 184 रनों का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

हालांकि, ये लक्ष्य स्कॉटलैंड जैसी मजबूत टीम के लिए बड़ा नहीं था। जवाब में स्कॉटलैंड ने बेहद सहजता से बल्लेबाजी की और 41.5 ओवर में 185 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज़ जॉर्ज मुन्से ने शानदार नाबाद 84 रन बनाए, जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन ने 64 रन की उपयोगी पारी खेली। दोनों ने मिलकर कनाडा की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score
TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें