T20 World Cup 2026 के लिए कनाडा टीम की घोषणा, भारत का 1 पूर्व क्रिकेटर भी टीम में

Updated: Thu, Jan 15 2026 11:09 IST
Image Source: AFP

Canada squad for T20 World Cup 2026: कनाडा ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान दिलप्रीत बाजवा (Dilpreet Bajwa) को सौंपी गई है। दिलप्रीत इस महीने के अंत में 23 साल के होंगे औऱ उन्होंने अभी तक 9 वनडे औऱ 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टूर्नामेंट से वह अपना कप्तानी डेब्यू भी करेंगे। 

बाजवा ने टी-20 इंटरनेशनल में चार अर्धशतक बनए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 133.22 है। अक्टूबर में कनाडा के सुपर 60 T10 टूर्नामेंट में उन्होंने 18 गेंदों में 57 और 22 गेंदों में 68 रन नॉट आउट की पारी खेली। ओपनिंग बल्लेबाज युवराज कामरा टीम में एक औऱ विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने 15 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 160.72 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए हैं और 27 छक्के जड़े हैं। 

पूर्व कप्तान साद बिन जफर, कलीम सना, दिलोन हेइलिगर, निकोलस किर्टन और नवनीत धालीवाल टीम में अन्य परिचित चेहरे हैं।

टीम में अंश पटेल भी हैं, जो बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। आईपीएल 2022 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। 

अंश ने पिछले साल कनाडा के लिए डेब्यू किया था, और दो वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।  सबसे छोटे फॉर्मेट में, उन्होंने चार पारियों में 7 रन प्रति विकेट की औसत से पांच विकेट लिए हैं।
 

कनाडा को ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान और यूएई के साथ रखा गया है। कनाडा 9 फरवरी को अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। उनके सभी ग्रुप मैच भारत में होंगे।

यह दूसरी बार है जब कनाडा टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। इससे पहले कनाडा ने 2024 का एडिशन खेला था, जिसमें आयरलैंड को मात दी थी। 

अमेरिका रीजनल फाइनल जीतकर कनाडा ने इस एडिशन के लिए क्वालीफाई किया है। कनाडा पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही थी और उन्होंने अपने सभी छह मैच जीते थे

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कनाडा की टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

दिलप्रीत बाजवा (कप्तान), अजयवीर हुंदल, अंश पटेल, दिलन हेलाइगर, हर्ष ठाकेर, जसकरनदीप बुट्टर, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर, शिवम शर्मा, श्रेयस मोव्वा, युवराज समरा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें