सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है 'CANCEL IPL', हैदराबाद के फैंस उठा रहे हैं IPL को रोकने की आवाज़

Updated: Mon, May 03 2021 20:13 IST
Image Source: Google

भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर हर किसी को अपनी चपेट में लेती हुई नजर आ रही है। फिलहाल आईपीएल 2021 भी इसकी चपेट में आता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो खिलाड़ियों के कोविड पॉज़ीटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है।

आलम ये है कि सोशल मीडिया पर फैंस आईपीएल को रद्द करने की मांग उठा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे खिसक चुकी है और यही कारण है कि हैदराबाद के फैंस सोशल मीडिया पर 'CANCEL IPL' को समर्थन दे रहे हैं।

कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद सीएसके के तीन सदस्य भी पॉज़ीटिव पाए गए थे। इन तीन लोगों में सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीनर के नाम शामिल हैं।

ऐसे में आईपीएल को रोकने की मांग उठना लाज़मी है। आइए देखते हैं कि फैंस आईपीएल को रोकने के लिए किस तरह से सोशल मीडिया पर आवाज़ उठा रहे हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें