जीत की लय में कोई ढील नहीं होगी अब : डेविड मिलर

Updated: Wed, Oct 07 2015 11:31 IST

कोलकाता, 7 अक्टूबर | साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में भले 2-0 से आगे चल रही है, लेकिन पिच हिटर डेविड मिलर का मानना है कि उनकी टीम अपनी जीत की लय में जरा भी ढील नहीं आने देना चाहेगी। मिलर ने गुरुवार को कोलकाता के ईडन गरडस में होने वाले श्रृंखला के तीसरे मैच से ठीक पहले बुधवार को ये बातें कहीं।

मिलर ने कहा, "हमारे लिए यह मैच भी काफी अहम है, भले ही हम 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुके हैं। ऐसी कोई वजह नहीं है कि हम श्रृंखला 3-0 से न जीतना चाहें। मेरे खयाल से क्रिकेट में जीत की लय और आत्मविश्वास का काफी महत्व होता है और हम इसे खोना नहीं चाहते।"

उन्होंने कहा, "2-0 से बढ़त के साथ ईडन आकर बहुत अच्छा लग रहा है। भारत में खेलना हमेशा काफी कठिन होता है और खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हैं। मुझे बिल्कुल नहीं पता कि गुरुवार को क्या होने वाला है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।"

कटक टी-20 में रोहित शर्मा को शानदार अंदाज में रन आउट करने पर मिलर ने कहा, "मैंने गेंद उठाई और स्टम्प को उड़ाने की कोशिश की और ऐसा हुआ भी। हमने इसके लिए कठिन अभ्यास किया था और एक बड़ा विकेट चटकाकर अच्छा लगता है।" मिलर ने कहा कि उनके लिए ईडन विशेष अहमियत रखता है और वह यहां स्मरणीय पारी खेलना चाहेंगे।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें