इशांत शर्मा ने कहा,अपने करियर के इस प्रदर्शन को मैं कभी भूल नहीं सकता

Updated: Thu, Apr 16 2020 11:34 IST
IANS

नई दिल्ली, 16 अप्रैल| भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि वह 2014 में लॉर्डस टेस्ट में लिए गए सात विकेट और नवंबर 2019 में खेले गए टीम के पहले दिन-रात टेस्ट मैच के बीच तुलना नहीं कर सकते हैं। इशांत ने 2014 में लॉर्डस टेस्ट में सात विकेट लिए थे जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए भारत के पहले दिन रात टेस्ट मैच में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे, जोकि घर में उनका 12 साल बाद पहला पांच विकेट था।

इशांत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरेडेविल्स की ओर से खेलते हैं। दिल्ली की टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इशांत ने कहा, " दोनों टेस्ट मैच की यादें मेरे लिए एकसमान है। लॉडर्स में लिए गए सात विकेट निश्चित रूप से कुछ ऐसा है, जिसे मैं भूल नहीं सकता। "

उन्होंने कहा, " गुलाबी गेंद में भी लिए गए पांच विकेट को मैं कभी नहीं भूल सकता क्योंकि 12 साल बाद (घर) में मैंने पांच विकेट लिए थे।"

इशांत की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने 2014 में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। भारत 28 साल बाद लॉर्डस में जीता था।

वहीं, दिन रात टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को मात दी थी। इशांत ने उस मैच में 22 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। इशांत ने 2007 के बाद से पहली बार घर में पांच विकेट लिया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें