'कैप्टन 120 के स्ट्राइक रेट से नहीं खेल सकता', इरफान पठान ने हार्दिक पर फोड़ा MI की हार का ठीकरा
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच बीते बुधवार (27 मार्च) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आठवां मुकाबला खेला गया था। ये एक हाई स्कोरिंग गेम था जिसे सनराइजर्स ने 31 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा जिस वजह से भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने उन पर MI की हार का ठीकरा फोड़ा है।
हार्दिक पर भड़के इरफान पठान
इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी से लेकर बल्लेबाज़ी तक पर सवाल किये हैं। सनराइडर्स और मुंबई के बीच हुए मुकाबले के दौरान इरफान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखे और उन्होंने लगातार अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करके हार्दिक की आलोचना की।
उन्होंने हार्दिक की कप्तानी पर सवाल करके हुए लिखा, 'हार्दिक पांड्या की कप्तानी सामान्य रही है। जब तूफानी बल्लेबाजी चल रही थी तो बुमराह को ज्यादा देर तक दूर रखना मेरी समझ से परे था।' इतना ही नहीं, इरफान पठान हार्दिक पांड्या की बैटिंग अप्रोच से भी खुश नहीं हैं। उन्होंने हार्दिक पांड्या की बैटिंग स्ट्राइक रेट पर भी सवाल किये हैं।
Also Read: Live Score
उन्होंने एक और ट्वीट करके लिखा, 'जब पूरी टीम 200 के स्ट्राइक रेट से खेल रही है। कैप्टन 120 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग नहीं कर सकता।' हालांकि इन सब के बावजूद इरफान पठान को ये उम्मीद है कि एमआई की टीम पेपर पर बहुत बेहतर है और वो आगामी मुकाबलों में वापसी कर सकती है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सितारों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम ऐसा कर पाती है या नहीं। ये भी जान लीजिए कि मुंबई के अगले चार मुकाबले उनके होम ग्राउंड यानी वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है।