आयरलैंड को हराने के बाद बोले बुमराह-'नर्वस नहीं बहुत खुश हूं'

Updated: Sat, Aug 19 2023 10:55 IST
Image Source: Google

भारत ने आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन जब टीम इंडिया चेज़ के लिए उतरी तो 7वें ओवर में ही बारिश आ गई जिसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका और जब बारिश आई थी तब भारतीय टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन आगे थी और इसी कारण आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा।

भारत के लिए इस मैच मे अच्छी खबर रही जसप्रीत बुमराह की फॉर्म। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने मैच के पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर अपने आगमन की सूचना दे दी। बुमराह ने इस मैच में 4 ओवर में 6 के इकॉनमी रेट से सिर्फ 24 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

इस मैच के बाद बुमराह काफी खुश दिखे और उन्होंने अपनी एनसीए में की गई मेहनत के बारे में भी बात की। बुमराह ने मैच के बाद कहा, 'बहुत अच्छा लगा, मैंने एनसीए में इतने सारे सेशन किए, ऐसा नहीं लगा कि मैं बहुत पीछे हूं या कुछ नया कर रहा हूं। स्टाफ को श्रेय जाता है, उन्होंने मुझे अच्छे मूड में रखा। आप अपने बारे में नहीं सोच रहे हैं, आप दूसरों के बारे में सोच रहे हैं। वास्तव में नर्वस नहीं हूं लेकिन बहुत खुश हूं।'

Also Read: Cricket History

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'शुरुआत में विकेट में मदद थी इसलिए हम उसका उपयोग करना चाहते थे। सौभाग्य से हमने टॉस जीत लिया और सब कुछ अच्छा रहा। मौसम की वजह से थोड़ी मदद मिली, इसलिए बहुत खुश हूं। हर मैच में आप और अधिक चाहेंगे। शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद उन्होंने अच्छा खेला, जहां उचित है वहां श्रेय दिया जाना चाहिए। जब आप जीतते हैं, तब भी सुधार करने के लिए कुछ क्षेत्र होते हैं। हर कोई बहुत आश्वस्त है, वो बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं। मुझे लगता है कि आईपीएल से भी मदद मिलती है। ये हमेशा अच्छा होता है, हम जहां भी जाते हैं, फैंस हमारा समर्थन करते हैं, जिससे हमें मनोबल ऊंचा रखने में मदद मिलती है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें