IPL 2020: कप्तान एमएस धोनी ने दिए संकेत, सुरेश रैना समेत कई दिग्गजों की चेन्नई सुपर किंग्स से हो सकती है छुट्टी

Updated: Mon, Nov 02 2020 09:50 IST
Image Credit: BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल-13 के अपने आखिरी मैच में जीत के बाद कहा कि टीम को अपने कोर ग्रुप में बदलाव करने की जरूरत है। तीन बार की विजेता चेन्नई ने शेख जाएद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया। चेन्नई तो बहुत पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से बाहर हो चुकी थी, लेकिन अब उसने पंजाब का भी खेल बिगाड़ दिया।

धोनी ने मैच के बाद कहा, " आप ऐसे ड्रेसिंग रूम में नहीं रहना चाहेंगे जो वास्तव में क्रिकेट का आनंद नहीं ले रहा है। आप अलग-अलग विचारों के साथ रहना चाहते हैं लेकिन अगर ड्रेसिंग रूम का माहौल खुश नहीं है, तो यह बहुत कठिन हो जाता है। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि बीसीसीआई नीलामी पर क्या फैसला लेता है। हमें अपने कोर ग्रुप को थोड़ा बदलने और अगले दस वर्षो तक देखने की जरूरत है। आईपीएल की शुरूआत में, हमने एक टीम बनाई और इसने अच्छा प्रदर्शन किया।"

चेन्नई ने 14 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर टूर्नामेंट का समापन किया।

धोनी ने कहा, " हमारे लिए यह एक मुश्किल अभियान रहा। मुझे नहीं लगता है कि हम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेले। पिछले छह-सात मैच काफी कठिन रहे। एक समय आता है जहां आपको थोड़ा बदलाव करना पड़ता है और आप अगली पीढ़ी को सौंप देते हैं। हम मजबूती से वापसी करेंगे। यह कठिन सीजन रहा है। वह (रुतुराज गायकवाड़) उनमें से हैं, जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। वह कोरोना संक्रमित हो गए थे और 20 दिनों के बाद भी वह फिट नहीं थे। उन्हें अभ्यास करने का भी समय नहीं मिला था।"

बता दें कि पिछले कई सालों से धोनी के अलावा, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस,शेन वॉटसन औऱ अंबाती रायडू चेन्नई के कोर ग्रुप में रहे हैं।  यह हैरानी वाली बात नहीं होगी कि चेन्नई अगले सीजन से पहले रैना, वॉटसन और हरभजन सिंह को रिलीज कर दे। धोनी ने कहा है कि टीम कैसे बनाई जाएगी यह किस तरह का ऑक्शन होगा इस बात पर निर्भर करेगी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें