IPL 2021: दिल्ली के खिलाफ जीत से कप्तान संजू सैमसन को हुई हैरानी, इन दो खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट

Updated: Fri, Apr 16 2021 16:58 IST
Sanju Samson (Image Source: Google)

दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि उन्हें भरोसा नहीं था 42 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद उनकी टीम दिल्ली को हरा पाएगी।

दिल्ली ने राजस्थान को 148 रनों का लक्ष्य दिया था और लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की हालत खराब थी लेकिन डेविड मिलर और क्रिस मोरिस ने राजस्थान को जीत दिलाई।

सैमसन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो 42 रन पर पांच विकेट के बाद मुझे यह मैच जीतना कठिन लग रहा था। हमारे पास मिलर और मोरिस थे लेकिन मुझे यह मुश्किल लग रहा था। लेकिन खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मैच जिताया।"

उन्होंने कहा, "मैं अंदर से प्रार्थना कर रहा था कि मोरिस एक छक्का लगा दें।" सैमसन ने पिछले मैच में मोरिस को सिंगल नहीं देने के फैसले को सही बताया। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा अपने खेल को रिव्यू करता हूं लेकिन अगर मैं 100 बार भी देखूं तो मेरा फैसला यही रहता।"

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने ओस का दोष दिया। उन्होंने कहा, "गेंदबाजों ने शुरूआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हमें इसे अंत तक बरकरार रखना चाहिए था। हमने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन अंत में ओस ने बड़ी भूमिका अदा की।"

पंत ने कहा, "हमने 15-20 रन कम बनाए लेकिन हमें इस मैच से कुछ फायदा भी मिला। अगर आगे चलकर ऐसी स्थिति होती है तो हम इससे पार पा सकते हैं। दूसरी पारी में ओस ज्यादा थी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें