श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज में मिस्टर 360 डिग्री सूर्या हिटमैन रोहित के इस बड़े रिकॉर्ड को कर सकते हैं ध्वस्त

Updated: Thu, Jul 25 2024 21:16 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। अब सूर्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में रोहित का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है। सूर्यकुमार को रोहित से आगे निकलने और टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 158 रन और चाहिए।

हिटमैन रोहित के नाम श्रीलंका के खिलाफ 17 पारियों में 24.17 की औसत और 144.21 के स्ट्राइक रेट से 411 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है। दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या के नाम श्रीलंका के खिलाफ 5 पारियों में 63.50 की शानदार औसत और 158.75 के स्ट्राइक रेट से 254 रन दर्ज हैं। इस दौरान मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्या ने एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाए है। 

श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

रोहित शर्मा- 17 पारियों में 411 रन 

शिखर धवन-  11 पारियों में 375 रन 

विराट कोहली-  7 पारियों में 339 रन 

केएल राहुल-  8 पारियों में 301 रन 

श्रेयस अय्यर- 8 पारियों में 296 रन 

सुरेश रैना- 10 पारियों में 265 रन 

आपको बता दे कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 17 पारियों में 54.51 की औसत और 140.12 के स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर  ग्लेन मैक्सवेल है, जिन्होंने 13 पारियों में 175.91 के शानदार स्ट्राइक रेट और 48.20 की औसत से 482 रन बनाये है।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है। 18 पारियों में 128.91 के स्ट्राइक रेट और 29.81 की औसत से 482 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका के खिलाफ टी20  इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में रोहित (411 रन) चौथे स्थान पर मौजूद है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें