कार्लोस ब्रैथवेट बोले,अपने ऑलराउंडर खेल से वेस्टइंडीज को जीताना चाहता हूं वर्ल्ड कप

Updated: Wed, May 29 2019 17:01 IST
© IANS

कोलकाता, 29 मई (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट का कहना है कि वह अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देते हुए वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहते हैं। वेस्टइंडीज की टीम 1983 के वर्ल्ड कप के बाद से किसी भी संस्करण में फाइनल में नहीं पहुंची पाई है। टीम ने 1975 और 1979 में प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था।

ब्रैथवेट ने 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर अपनी टीम को खिताब दिलाया था।

ब्रैथवेट ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मैंने पहले भी अहम योगदान देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है, लेकिन उन्हें टी-20 वर्ल्ड के फाइनल जितना याद नहीं किया जाता।"

ब्रैथवेट ने मंगलवार को हुए अभ्यास मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट लिए और 24 रन बनाए। इससे पहले, उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में 60 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। 

ब्रैथवेट ने कहा, "पिछले कुछ वर्षो में मैंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए टेस्ट टीम में अपनी जगह खोने के बाद भी मैं शांत हूं। शायद मैं दोबारा चार छक्के न लगाऊं, लेकिन मैंन एक ऐसा खिलाड़ी बनकर खुश हूं जो महत्वपूर्ण विकेट निकालता है और 20 या 25 रनों का अहम योगदान देता है।"

 

उन्होंने कहा, "टीम की जीत में अपना योगदान देने के लिए 50 रन मारना और हैट्रिक लगाने की जरूरत नहीं है। इसी प्रकार की मानसिकता ने ही पिछले कुछ वर्षो में मेरी मदद की है।"

ब्रैथवेट ने कहा कि उनकी टीम में क्षमता है, लेकिन वर्ल्ड कप में उन्हें अपनी योजनाओं को अच्छे से लागू करना होगा।

उन्होंने कहा, "हम खिलाड़ियों को विश्वास है कि हम जीत सकते हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे। हमं  नौ प्रारंभिक मैचों और फिर सेमीफाइनल एवं फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलेंगे। हम अपनी उम्मीदें बनाए हुए हैं और बहुत सकारात्मक हैं। हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं, लेकिन हमें अपनी योजनाओं पर अमल करना होगा और जब तक हम ऐसा कर पाते हैं तब तक हम ट्रॉफी जीत सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "जो क्रिकेट हमने कैरेबियन में खेली, अगर हम उसे इंग्लैंड में दोहरा पाए तो हम खिताब के लिए चुनौती दे पाएंगे। हम पारंपरिक रूप से टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम तीसरा वर्ल्ड कप जीत सकते हैं।"

इंग्लैंड एंड वेल्स में गुरुवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का पहला मैच शुक्रवार को पाकिस्तान होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें