भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान,ये होंगे नए कप्तान

Updated: Tue, Aug 09 2016 10:46 IST

9 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। दो वर्ल्ड टी-20 जीताने वाले डेरेन सैमी को हटाकर ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। जरूर देखें: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली की कुछ अनदेखी तस्वीरें, सच्चे फैंस जरूर देखें

इस टीम में टी20 क्रिकेट स्पेशलिस्ट क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन जैसे दिग्गज शामिल हैं। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट ने अपने अधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की है। ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली ने भी कटाई नाक

बोर्ड ने सिर्फ 8 टी-20 मैच खेलने वाले कार्लोस ब्रेथवेट को वेस्टइंडीज टी-20 कप्तान बनाए जाने का औपचारिक एलान भी कर दिया। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने कहा है, " कार्लोस ब्रैथवेट टी20  फॉर्मेट एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और उनका नम्र और प्रतिबद्ध व्यवहार आने वाले यंग खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा।" जरूर पढ़ें: अनुष्का को झटका, कोहली को पाने के लिए इस अभिनेत्री ने चली ये बड़ी चाल

डेरेन सैमी को टीम से निकाले जाने के बारे में ब्राउन ने कहा कि टीम का चयन मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। चयन समिति के अध्यक्ष ने वेस्टइंडीज़ को दो बार वर्ल्ड टी चैंपियन बनाने के लिए डेरेन सैमी का शुक्रिया अदा किया। ये भी पढ़ें: मैच फिक्सिंग में फंसे साउथ अफ्रीका के चार क्रिकेटरों पर लगा बैन

हालांकि 27 औऱ 28 अगस्त को होने वाले इन दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए अभी भारतीय टीम का एलान होना बाकी है। 

भारत के खिलाफ दो टी-20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है।

कार्लो ब्रैथवेट (कप्तान), आंद्रे रसेल, आंद्रे फ़्लेचर, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, जेसन होल्डर, जॉन्सन चार्ल्स, काइरोन पोलार्ड, लेंडल सिमंस, मार्लन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और सुनील नरेन

p>

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें