पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में वर्ल्ड कप में भारत - पाकिस्तान मैच होने पर मंडराया संकट

Updated: Mon, Feb 18 2019 15:34 IST
Twitter

18 फरवरी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर आतंकी हमले के बाद क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (CCI) के सचिव सुरेश बाफना ने भी कहा था कि भारत को आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए।

ऐसे में अब जब ऐसा बयान क्रिकेट क्लब आफ इंडिया के सचिव द्वारा आया है तो बीसीसीआई इस बारे में विचार - विमर्श कर सकता है। आपको बता दें कि पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर पूरा भारत देश आग बबूला है। 

गौरतलब है कि 16 जून 2019 को वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। क्रिकेट फैन्स ने सोशल साइट्स पर बीसीसीआई को ट्विट कर रहे हैं कि भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें