गेल के तूफानी शतक के बाद इस तरह से जमकर झुमने लगे युवराज सिंह

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मोहाली, 19 अप्रैल | करिश्माई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के शानदार शतक (नाबाद 104) की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

स्कोरकार्ड

गेल ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 63 गेंदों पर 104 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने महज एक चौका मारा लेकिन छक्के 11 उड़ाए। लीग में अपना दूसरा मैच खेल रहे गेल 11वें संस्करण में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

आईपीएल के इतिहास में गेल का यह छठा शतक है। गेल ने मैच के 14वें और राशिद खान के तीसरे ओवर में लगातार चार आसमानी छक्के उड़ाए। 

गेल के अलावा पंजाब का कोई और बल्लेबाज नहीं चला। करुण नायर ने 31 रन बनाए। लोकेश राह़ुल और मयंक अग्रवाल ने 18-18 रन और तथा एरॉन फिंच ने नाबाद 14 रन बनाए।  हैदराबाद के लिए राशिद, सिद्वार्थ कौल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। 

आपको बता दें कि जैसे ही गेल ने शतक जमाया तो पवेलियन में बैठे युवराज सिंह ने भी इसका जश्न डांस करके मनाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें