चहल की चाल में फंसे सूर्या, स्टैंड्स में खुशी से झूम उठीं RJ महवश; वायरल हुआ रिएक्शन VIDEO

Updated: Mon, Jun 02 2025 02:05 IST
Image Source: X

IPL 2025 के क्वालिफायर-2 में जब युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया, तो स्टैंड्स में बैठी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश खुशी से उछल पड़ीं। वीडियो वायरल हो चुका है, लेकिन क्या था इस पूरे लम्हे में खास, जानिए आगे...

अहमदाबाद में खेले गए IPL 2025 के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत के बीच एक मजेदार पल कैमरे में कैद हो गया। ये लम्हा जुड़ा था पंजाब के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश से। दरअसल, मुंबई की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने चहल के एक ओवर में चौका और छक्का जड़ दिया। ऐसा लग रहा था कि SKY इस ओवर को भी पूरी तरह से अपने नाम कर लेंगे।

लेकिन चहल ने अगले ही मौके पर वापसी करते हुए सूर्यकुमार को स्वीप शॉट में फंसा लिया और नीहल वढेरा ने आसान कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। जैसे ही विकेट गिरा, स्टैंड्स में बैठीं RJ महवश खुशी से उछल पड़ीं और उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

VIDEO:

मैच की बात करें तो IPL 2025 के क्वालिफायर 2 में जबरदस्त मुकाबला हुआ। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और जल्दी ही रोहित शर्मा का विकेट लेकर मैच में दबदबा बनाया। हालांकि, जॉनी बैरस्टो, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और मुंबई इंडियंस को 200 से ऊपर का स्कोर बनाने में मदद की।

पंजाब किंग्स की शुरुआत में प्रभसिमरन सिंह का विकेट जल्दी गिरा, लेकिन जोश इंग्लिस ने आक्रमक बल्लेबाजी से टीम को गति दी। हालांकि इंग्लिस भी जल्दी आउट हो गए और फिर नेहल वधेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। वधेरा ने 48 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन श्रेयस अय्यर ने अंत तक क्रीज पर टिककर टीम को जीत दिलाई। खास बात यह है कि यह पहली बार था जब मुंबई इंडियंस ने 200 से अधिक रन बनाए लेकिन मैच नहीं जीता। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स से फाइनल में 3 जून को होगा, जहां दोनों टीमों का IPL ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें