WATCH: चहल को मिला धोनी का खास बैट, ड्रेसिंग रूम में मैक्सवेल और प्रियांश ने ली जमकर चुटकी

Updated: Tue, Apr 29 2025 18:06 IST
Image Source: X

चहल को एमएस धोनी से उनका खास बैट मिला, जिसे वह खुशी-खुशी पंजाब किंग्स की ड्रेसिंग रूम में दिखाने पहुंचे। लेकिन वहां ग्लेन मैक्सवेल और प्रियांश आर्य ने उन्हें जमकर चुटकी ली। मैक्सवेल ने मजे लेते हुए पूछा– "इससे करोगे क्या?" फिर तंज कसते हुए बोले– "तुम तो हर मैच में सब्स्टीट्यूट आउट हो जाते हो!" वहीं प्रियांश ने भी मजाक में कहा– "कोई बच्चा हरियाणा में ये बैट जरूर ले जाएगा।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले युजवेंद्र चहल एक खास मोमेंट का हिस्सा बने। चहल को चेन्नई के दिग्गज एमएस धोनी से उनका एक कीमती बल्ला मिला, जिसे पाकर वह बेहद खुश नजर आए। चहल धोनी के इस बैट को लेकर पंजाब की ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और बाकी खिलाड़ियों को दिखाने लगे।

जैसे ही चहल ने बल्ला दिखाया, ग्लेन मैक्सवेल ने मजाक शुरू कर दिया। उन्होंने चहल से पूछा – "क्या ये CSK वाले धोनी का बल्ला है?" चहल ने मुस्कुराते हुए शैडो बैटिंग की और कहा कि वह इसी बल्ले से बल्लेबाजी करेंगे। इस पर मैक्सवेल ने हंसते हुए कहा – "तू तो हर मैच में सब आउट हो जाता है।"

इतना ही नहीं, टीम के एक और खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने भी चुटकी ली। उन्होंने कहा – "कोई बच्चा हरियाणा में जरूर ये बल्ला छीन लेगा।" ड्रेसिंग रूम का यह पूरा माहौल हंसी-मजाक से भर गया।

यहां देखिए VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

पंजाब की टीम की बात करें तो यह सीजन पंजाब के लिए अच्छा- खासा ही रहा है। पंजाब इस समय अपने 9 मैचों में 5 मैच जीतकर 5वें स्थान पर है। पंजाब का अगला मुकाबला खराब फॉर्म में चल ही चन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। कोलकता के खिलाफ पंजाब का पिछला मुकाबल बारिश की बजह से धुल गया था और टीम को एक अंक के साथ संतोष करना पड़ा था। ऐसे में 30 अप्रैल चेपॉक में होने बाले चन्नई के खिलाफ मुकाबले में चन्नई को हराकर पंजाब अंकतालिका में उपर आकर प्ले ऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबुत करना चाहेगी।

पंजाब किंग्स की संभावित 11 चन्नई के खिलाफ
पंजाब किंग्स:
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर - हरप्रीत बरार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें