SL दिग्गज चमारी अट्टापट्टू ने तूफानी शतक जड़कर बनाया अनोखा World Record, सिर्फ चौकों-छक्कों से ठोके 98 रन रन

Updated: Mon, Jul 22 2024 17:01 IST
Image Source: Twitter

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) ने सोमवार (22 जुलाई) को मलेशिया के खिलाफ रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिसा एशिया कप टी-20 2024 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अट्टापट्टू ने 69 गेंदों में 119 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 7 छ्क्के जड़े। अपनी पारी में 98 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। 

बता दें कि अट्टापट्टी महिला एशिया कप टी-20 में शतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी हैं।

सबसे ज्यादा शतक

महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अट्टापट्टू संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा यूएई की ईशा ओजा ने और तंजानिया की फातुमा किबासु ने इस फॉर्मेट में 3-3 शतक जड़े हैं। 

 

ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी

अट्टापट्टू दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है, जिसने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में तीन या उससे ज्यादा शतक जड़े हैं। उनके नाम वनडे में 9 शतक दर्ज हैं। 

सुजी बेट्स की बराबरी की

अट्टापट्टू ने बतौर कप्तान महिला इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। इस रोल में नौंवा शतक जड़कर उन्होंने न्यूजीलैंड के सुजी बेट्स की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (13 शतक) पहले स्थान पर हैं।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका महिला टीम ने इस मुकाबले में मलेशिया महिला टीम को 144 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जिसके जवाब में मलेशिया की टीम 19.5 ओर में 40 रन पर ऑलआउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें