विराट कोहली के पास विवियन रिचर्ड्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका, करना होगा ये कमाल
20 फरवरी, (CRICKETNMORE)। रनमशीन विराट कोहली के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी दो टी20 मुकाबलों में बड़ा इतिहास रच लेंगे। कोहली अगर दूसरे और तीसरे टी20 मैच को मिलाकर 130 रन बना लेते हैं तो वह इस दौरे पर अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह एक दौरे पर 1000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स इस समय दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसनें एक दौरे पर 1000 रन बनाए हैं। विवियन ने साल 1976 में इंग्लैड दौरे पर 1045 रन बनाए थे। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 829 रन और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 216 रन बनाए थे।
वहीं विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ छ वनडे मैचों में तीन शतक और 2 अर्धशतकों की बदौलत 558 रन और तीन टेस्ट मैचों 286 रन बनाए। इसके बाद जोहन्सबर्ग में खेले गए पहले टी20 में कोहली ने 26 रन की पारी खेली। जिसके बाद इस सीरीज में उनके 870 रन हो गए हैं।
अगर कोहली 104 रन बना पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। ब्रैंडमैन ने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 974 रन बनाए थे।