बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बदलाव, अचानक 4 खिलाड़ियों को मिला टीम में मौका

Updated: Mon, Dec 12 2022 08:20 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नवदीप सैनी,अभिमन्यु ईश्वरन, जयदेव उनादकट औऱ सौरभ कुमार को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार (11 दिसंबर) को इसकी पुष्टि की।

कप्तान रोहित शर्मा बाएं अंगूठे में चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी। दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम बाद में फैसला करेगी। रोहित की जगह पहले टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को जगह मिली है। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं चेतेश्वर पुजारा उप-कप्तान बनाया गया है।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की चोट के कारण और रविंद्र जडेजा घुटने की चोट से पूरी तरह ना उभर पाने के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी की जगह नवदीप सैनी और जडेजा की जगह सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा 12 साल बाद जयदेव उनादटक को भी टेस्ट टीम में मौका मिला है।

31 वर्षीय उनादकट ने भारतीय टेस्ट टीम में अपने खेल करियर में सिर्फ दूसरी बार जगह बना पाए हैं। टेस्ट में उनकी अब तक की एकमात्र उपस्थिति लगभग 12 साल पहले, सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के 2010/11 दौरे के पहले टेस्ट में आई थी।

हाल ही में, उनादकट 2022/23 विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने सौराष्ट्र को खिताब तक पहुंचाने के लिए दस मैचों में 19 विकेट लिए थे। एक अकेले टेस्ट मैच के अलावा, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए सात वनडे और दस टी20 मैच भी खेले हैं, जो पिछली बार मार्च 2018 में श्रीलंका में निदास ट्रॉफी जीतने पर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें