बांग्लादेश क्रिकेट टीम को छोड़कर अब इस टीम के गेंदबाजी कोच बने चार्ल लैंगवेल्ट 

Updated: Wed, Dec 18 2019 16:51 IST
Twitter

ढाका, 18 दिसंबर | साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वह साउथ अफ्रीकी टीम के साथ काम करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन अकरम खान ने पुष्टि की है कि लैंगवेल्ट का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।

क्रिकइंफो ने अकरम के हवाले से कहा, "लैंगवेल्ट ने कहा है कि उन्हें साउथ अफ्रीका की टीम के साथ काम करने का ऑफर मिला है, इसलिए उन्होंने बीसीबी से अनुरोध किया है कि उन्हें जाने दिया जाए। हमने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है।"

बांग्लादेश ने इस साल जुलाई में लैंगवेल्ट को टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था। उन्हें कॉर्टनी वाल्श की जगह टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें