चेन्नई एक्सप्रेस अब मालगाड़ी बन गई है, आकाश चोपड़ा ने धोनी की टीम पर दिया बयान

Updated: Tue, Dec 08 2020 15:16 IST
Aakash Chopra and MS Dhoni

मशहूर भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर फिर सवाल उठाए है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 18 अक्टूबर(सोमवार) को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 विकेट से हार मिलेगी। 

आकाश चोपड़ा ने मैच खत्म होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया  जिसमें उन्होंने कहा की चेन्नई की हार के सबसे बड़े जिम्मेदार उनके बल्लेबाजों द्वारा धीमी बल्लेबाजी है। उन्होंने कहा कि यह चेन्नई की बेहद खराब बल्लेबाजी का ही नतीजा है की उनकी टीम प्लेऑफ के दौड़ से अब लगभग बाहर हो चुकी है। 

आकाश चोपड़ा ने कहा," चेन्नई एक्प्रेस अब एक मालगाड़ी बन गई है। उन्होंने काफी धीमा खेल दिखाया जिसकी वजह से उन्हें प्रतियोगिता में सातवीं हार झेलनी पड़ी। यह बहुत ही ज्यादा सोचने वाली बात है।  धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह आईपीएल अब लगभग खत्म हो चूका है। "


उन्होंने कहा कि चेन्नई अगर यहां से अपने सभी मैच जीत भी जाती है तो उनके सिर्फ 14 पॉइंट्स होंगे और इसके बावजूद उन्हें टूर्नामेंट के अगले पड़ाव में जाने में बेहद मुश्किल होगी। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लग रहा था की चेन्नई की टीम 14 पॉइंट्स के साथ भी प्लेऑफ में चली जाएंगी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के जीत जाने से धोनी की टीम की मुशिकलें अब बढ़ गई है। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जोश हेजलवुड को टीम में शामिल करने का फैसला सही थी लेकिन केदार जाधव अभी भी टीम में क्यों बने हुए है यह उन्हें नहीं समझ में आ रहा है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें