ब्रावो के आगे पस्त हुई कोलकाता, चेन्नई 2 रन से जीती

Updated: Tue, Apr 28 2015 18:22 IST

28 अप्रैल/कोलकाता (CRICKETNMORE) । ड्वेन ब्रावो (22/3) और रविचंद्रन अश्विन (5/2) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हरा दिया। कुल 7 मैचों में इस छठी जीत के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलाकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। ब्रावो को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और पारी की दूसरी गेंद पर ही कप्तान गंभीर बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने मनीष पांडे के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पारी खेली और 5 ओवर में टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। अश्विन ने उथप्पा को मैकुलम के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। उथप्पा ने केवल 17 गेदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। उथ्पपा के आउट होने के बाद कोलाकाता की पारी लड़खड़ा गई औऱ थोड़े-थोड़े अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। कप्तान गौतम गंभीर को मिलाकर टीम के 4 खिलाड़ी अपना खाता ही नहीं खोल पाए। रयान टेन दशकाटे ने 28 गेदों में नाबाद 28 रन की पारी खेलकर टीम को हार से बचानें की कोशिश करी लेकिन उसे पूरा नहीं कर सके। चेन्नई के लिए ब्रावो ने 3, अश्विन ने 2, आशीष नेहरा,मोहित शर्मा औऱ ईश्वर पांडे ने 1-1 विकेट लिया।  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत बहुत शानदार रही औऱ ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ की विस्फोटक सलामी जोड़ी ने केवल  4.4 ओवर में ही 42 रन जोड़ डाले। पीयूष चावला ने मैकुलम को एलबीडबल्यू आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मैकुलम के आउट होते ही चेन्नई की रनों की रफ्तार पर रोक लग गई औऱ 88 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते कप्तान धोनी सहित 5 शीर्ष बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए। स्मिथ ने 25 रन, सुरेश रैना ने 17 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान धोनी 3 रन औऱ हरफनमौला ड्वेन ब्रावो केवल 5 रन ही बना पाए। मैकुलम के आउट होने के बाद दबाव में आई चेन्नई की टीम अंत तक इस दबाव से नहीं निकल पाई। चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जिन्होंने 29 गेंदों में 1 चौके की मदद से 29 रन की संघर्षभरी पारी खेली। जिसकी बदौलत मेजबान चेन्नई 6 विकेट पर केवल 134 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल औऱ पीयूष चावला ने दो-दो और ब्रैड हॉग ने एक विकेट लिया। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें