सुरेश रैना के शतक की बदौलत चैंपियंस की चैंपियन बनी चेन्नई सुपरकिंग्स

Updated: Tue, Feb 10 2015 23:40 IST

4 अक्टूबर/बेंगलुरू (CRICKETNMORE) । सुरेश रैना की बेहतरीन नाबाद शतक की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर चैंपियंस लीग 2014 पर कब्जा कर लिया। 2011 के बाद यह दूसरा मौका है जब चेन्नई ने चैंपियंस की चैंपियन बनी है। चेन्नई ने 9 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। चेन्नई के लिए मैच के हीरो रहे सुरेश रैना ने 62 गेंदों में  8 छक्कों और  6 चौकों की बदौलत नाबाद 109 रन की पारी खेली। चैंपियंस लीग में दूसरा मैच खेल रहे पवन नेगी ने 22 रन देकर दो विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीत के लिए 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत खराब रही और उसे केवल 9 रन के स्कोर पर ड्वेन स्मिथ के रूप में पहला झटका,स्मिथ केवल 8 रन ही बना सके। इसके बाद ब्रैंडन मैकुलम ने सुरेश रैना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। मैकुलम ने 30 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 39 रन की शानदार पारी खेलकर सुरेश रैना का बखूबी साथ निभाया। नंबर 4 पर बैटिंग करने आए कप्तान धोनी ने 14 गेंदों में 2 छक्कों और 1 चौके की बदौलत 23 रन बनाए और छक्का लगाकर चेन्नई की टीम को जिताया। कोलकाता की टीम में सुनील नरायण की कमी साफ खलती दिखाई दी औऱ कोई भी गेंदबाज प्रभाव डालने में नाकाम रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल हुए कुलदीप यादव सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवरों में 44 रन दिए। कोलकाता के लिए पैट्रिक कमिंस और युसुफ पठान ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने गंभीर की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। गंभीर ने 52 गेंदों में 7 चौकों औऱ 3 छक्कों की बदौलत 80 रन की पारी खेली वहीं उथप्पा ने 32 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। इसके बाद बीच के ओवरों में कोलकाता की पारी धीमी रही जिसका खामियाजा उसे मैच के अंत में भुगतना पड़ा। रयान टेन दसकाटे औऱ सूर्यकुमार यादव आज के मैच में खाता खोलने में भी नाकाम रहे।  अंत के ओवरों में मनीष पांडे(32 रन) और युसुफ पठान (20 रन) की बदौलत कोलकाता ने विशाल स्कोर खड़ा किया। चेन्नई के लिए पवन नेगी ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें