आकाश चोपड़ा का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मंत्र, ऐसे प्लेऑफ में जगह बनाएगी धोनी की टीम

Updated: Sun, Oct 11 2020 14:03 IST
Chennai Super Kings

पूर्व भारतीय बल्लेबाज तथा मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें जादुई प्रदर्शन करना होगा।

चोपड़ा ने अरसीबी के हाथों चेन्नई के हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि इस टूर्नामेंट में सुपर किंग्स बहुत फीकी नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने शुरुआती 7 मैचों में से पांच गवां दिए है।
उन्होंने कहा कि अगर चेन्नई की टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें बचे हुए 7 मैचों में से 6 में जीत हासिल करनी होगी और ये भी नहीं हुआ तो कम से कम 5 में तो जीत जरूरी है।

आकाश चोपड़ा ने कहा, "अगर वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करना चाहते हैं तो उन्हें हिमालय पर चढ़ाई करने जैसी क्रिकेट खेलनी होगी। अगर वह बचे हुए 7 मैचों में से 6 में जीत हासिल करते हैं तो उनका प्लेऑफ में खेलना पक्का हो जाएगा और अगर पांच में जीत हासिल करते हैं तो उनकी संभवना फिर भी बनी रहेगी।"

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच 13 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें