लगातार 2 मैच जीतने के बाद धोनी की टीम CSK के लिए बुरी खबर, अचानक से इस दिग्गज ने छोड़ा साथ

Updated: Sat, Mar 30 2019 11:54 IST
Twitter

30 मार्च,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज इंग्लैंड के डेविड विली आईपीएल 2019 से बाहर हो गए हैं। विली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी वाइफ के साथ घर में रूकने का ही फैसला किया है। 

इससे पहले खबर थी की वह बीच आईपीएल में टीम के साथ जुड़ेंगे। लेकिन अब उन्होंने अचानक अपना नाम इस आईपीएल सीजन से नाम लेने का फैसला किया है। 

विली को आईपीएल 2018 में चोटिल केदार जाधव की जगह टीम में शामिल किया गया था। लेकिव उन्हें मौजूदा सीजन के लिए टीम में रिटेन किया था। इससे पहले चेन्नई के अन्य तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका के लुंगी एंगिडी भी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। 

विली की जगह किस खिलाड़ी को टीम में मौका मिलेगा,अभी इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर औऱ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली दो तीज के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल दूसरे नंबर पर है। उसका अगला मुकाबला रविवार (31 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स से होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें