मुंबई के खिलीफ चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत, रुतुराज-रचिन और नूर अहमद चमके

Updated: Sun, Mar 23 2025 23:20 IST
मुंबई के खिलीफ चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत, रुतुराज-रचिन और नूर अहमद चमके
Image Source: X

आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई ने मुंबई को महज 155 रनों पर रोक दिया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी संभाली, लेकिन नूर अहमद ने मुंबई की कमर तोड़ दी। नूर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। खलील अहमद ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट निकाले। मुंबई 155 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत भी हल्की लड़खड़ाहट भरी रही। राहुल त्रिपाठी जल्दी आउट हो गए। लेकिन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 53 रन ठोक दिए। वहीं रचिन रविंद्र ने 45 गेंदों में 65 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

विग्नेश पुथुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने रुतुराज, शिवम दुबे और दीपक हूडा को आउट कर मुंबई को मैच में वापस लाने की पूरी कोशिश की। मगर  रचिन रविंद्र अंत तक खड़े रहे और चेन्नई ने 19.1 ओवर में 158 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें