टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने कही दिल की बात, IPL 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स में होना चाहता है शामिल

Updated: Fri, Aug 04 2017 18:08 IST

4 अगस्त, नई दिल्ली। दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल में वापसी की है और इसके बाद से हर कोई ये जाननें के लिए उत्सुक है कि कौन-कौन सा खिलाड़ी सीएसके का हिस्सा बनेगा। टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें बहुत खुशी होगी, अगर अगली आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम उन्होंने खरीदती है।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक ने कहा " जब भी मैं चेन्नई सुपकिंग्स के बारे में बात करता हूं तो मेरे चेहरे पर हंसी आ जाती है। यह मेरी होम टीम है। मुझे उनके लिए खेलना अच्छा लगेगा लेकिन यह टीम की संरचना पर भी निर्भर करता है। मुझे यकीन है कि नीलामी की तैयारी के लिए उनके पास कई सारे कोच हैं। किस्मत से अगर मुझे मौका मिल जाता है तो क्या कहने। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

दिनेश कार्तिक आईपीएल के पिछले 10 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और गुजरात लायंस की टीम के लिए खेल चुके हैं। 

लंबे समय तक बाहर रहने के बाद कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी की है। पहले उन्हें इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में चोटिल मनीष पांडे की जगह शामिल किया गया। इसके अलावा वह भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर भी वनडे और टी20 इंटरनेशनल में खेले। दुनिया महान क्रिकेटरों ने विराट कोहली के बारे में कही हैं ये 10 बातें

कार्तिक इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अल्बर्ट टूटी पैट्रियट्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें