पंजाब को हराकर प्लेआफ चरण के टॉप पर काबिज रहना चाहेगा चेन्नई

Updated: Fri, May 15 2015 11:07 IST

नई दिल्ली, 15 मई (CRICKETNMORE) चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कल अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। चेन्नई इस मैच को जीतकर आईपीएल के प्लेआफ चरण में टॉप पर काबिज रहना चाहेगा। चेन्नई फिलहाल 13 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर टॉप पर पहले से ही काबिज है।

अगर कल वह जीतती है तो उसका शीर्ष दो में रहना तय हो जायेगा। लेकिन पंजाब से हारने पर उसकी प्लेआफ की उम्मीदों पर तुषारापात हो सकता है क्योंकि प्लेआफ में प्रवेश के लिये पांच टीमों में कांटे का मुकाबला है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की टीम की किस्मत बाकी मैचों के परिणाम पर भी निर्भर होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि तीसरे स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक है। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रायल्स के 13 मैचों में 14 अंक है जबकि रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के 12 मैचों में 13 अंक हैं।

अभी तक सिर्फ दो टीमें दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब प्लेआफ की दौड़ से बाहर हुई है। चेन्नई को रायपुर में पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने छह विकेट से हराया। उस मैच में ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, कप्तान धोनी और ड्वेन ब्रावो जैसे सितारे चेन्नई के लिये छह विकेट पर 119 रन ही बना सके।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें