चेपॉक सुपर गिलिज ने जीता TNPL 2021, चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने खेली 90 रनों की तूफानी पारी

Updated: Mon, Aug 16 2021 11:49 IST
Image Source: Google

चेपॉक सुपर गिलिज (Chepauk Super Gillies) ने रविवार (15 अगस्त) को एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2021 (TNPL 2021) के फाइनल मुकाबले में रूबी त्रिची वारियर्स (Ruby Trichy Warriors) को 8 रन से हराकर का खिताब अपने नाम कर लिया। चेपॉक के 183 रनों के जवाब में त्रिची की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी।

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

यह तीसरी बार है जब चेपॉक सुपर गिलिज तमिलनाडु प्रीमियर लीग का खिताब जीता है। चेपॉक की इस जीत की हीरो रहे नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) और आर साई किशोर ( R Sai Kishore) ने। यह दोनों आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेपॉक की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। ओपनर जगदीसन ने 58 गेदों में 90 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। जगदीसन के अलावा कप्तान कौशिक गांधी ने 26 रन बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिची की टीम को संतोष शिव (16) और अमित सात्विक (36) की जोड़ी ने तेज शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 3.2 ओवरों में 40 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। 

सरवन कुमार 25 गेंदों में नाबाद 45 रनों की पारी खेलकर त्रिची को जीत के करीब लेकर आए। लेकिन स्पिनर साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी से त्रिची को जीत दी दहलीज नहीं पार करने दी। त्रिची को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी, लेकिन किशोर ने सिर्फ 4 रन ही दिए।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें