दिलिप ट्रॉफी फाइनल: चेतेश्वर पुजारा ने लिखा नया इतिहास, पहले दिन इंडिया ब्लू ने 362/3
10 सितेंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ग्रेटर नोएडा में खेले जा रहे दिलिप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के पहले दिन इंडिया ब्लू ने 362/3 का स्कोर खड़ा कर दिया है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
मैच के पहले दिन इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंडिया ब्लू के कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार 94 रन की पारी खेली। गौतम गंभीर के बाद चेतेश्वर पुजारा ने शादार और कमाल की बल्लेबाजी करके शतक जमाया। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर
एक तरफ जहां गंभीर 94 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा अंत तक आउट नहीं हुए और 111 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अपने शतकीय पारी के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा करने वाले पुजारा 902वें खिलाड़ी बने। विराट कोहली को टक्कर देने आ गया है यह दिग्गज बल्लेबाज
पुजारा ने अबतक अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 33 शतक जमा चुके हैं। 26 शतक पुजारा ने भारत में जमाए हैं तो वहीं इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3, साउथ अफ्रीका में 1 और श्रीलंका और जिम्मबाब्वे में 1 शतक पुजारा ने जमाए हैं। भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा ने ज्यादा किसी ने भी शतक नहीं लगाया है। 25 शतक वसीम जाफर ने भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमाए हैं। आपको बता दें कि चेेतेश्वर पुजारा भारत के 45वें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए हैं।
आज के दिन रोहित शर्मा असफल रहे और केवल 30 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं गंभीर के साथ ओपनिंग करने आए मयंग अग्रवाल ने 57 रन बनाए। OMG: दिलशान के इस बड़े टी- 20 रिकॉर्ड को कोहली और धोनी में से पहले कौन तोड़ेगा, जरूर जानें
पुजारा के साथ दिन का खेल खत्म होने तक दिनेश कार्तीक 55 रन पर खेल रहे हैं। OMG: मैक्सवेल ने टी- 20 में रचा ये गजब रिकॉर्ड, पहली बार टी- 20 में किया ये हैरत भरा कारनामा